धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने इस अवसर पर कहा कि यह धनबाद और झारखंड के लिए गर्व की बात है कि आज अनंदिता इस मुकाम तक पहुंची है। अभी हाल ही में खेले गए एशिया कप में भारतीय टीम चैंपियन बनी थी जिसकी सदस्य अनंदिता भी थी। लेकिन उसे अभी और ऊपर जाना है। अगर वह अपने अंदर छिपी प्रतिभा का उचित प्रयोग कड़ी मेहनत के साथ करेंगी तो जल्द ही हम उसे सीनियर टीम में खेलते नजर आएंगे। उन्होंने जेएससीए का भी आभार जताया कि उन्होंने भी अनंदिता का पूरा सपोर्ट किया।
जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह व डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास ने भी अनंदिता को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। डीसीए के कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, बैंक मोड़ चैम्बर के अध्यक्ष प्रमोद गोयल, धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, मुनमुन बाबू,एकांत गोस्वामी,अशोक चौरसिया, बी एच खान,द्वारिका तिवारी,संजीव राणा,रत्न डे,उमेश कुमार,महफूज अलम, नायब अली,सुनील कुमार,सुधीर पांडे,राम मोहन सिंह,बबलू ,शिव शक्ति प्रसाद, शांतनु चौधरी, जावेद खान , रियाज खान, राजन सिन्हा, धनबाद बिल्डर्स एसोसिएशन के अशोक पांडेय, प्रमोद अग्रवाल, धीरज सिंह, बिनोद कुमार, परिमल सिंह, धनबाद जिला चैंबर के सचिव अजय नारायण लाल, डीसीए के एसएन सिंह, जेके नय्यर, साधवेंद्र सिंह, रविजीत सिंह डांग, अशोक सिंह, अशोक चौरसिया, जितेंद्र कुमार सिंह ,महिला कमिटी के बिंदु सिंह,पूनम शर्मा,दीपाली राय,व अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर धनबाद अंडर 16 व अंडर-19 टीम के सदस्य भी मौजूद थे।
0 Comments