Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अहिवरन जयंती पर बरनवाल युवा मंच ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन कर 25 यूनिट रक्त संग्रह किया




धनबाद: बुधवार को बरनवाल युवा मंच के द्वारा अहिवरन जयंती  पर रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया गया।इसमें मुख्य अतिथि के रूप में  विधायक  राज सिन्हा, विशिष्ट अतिथि अंचलाधिकारी धनबाद शशिकांत सिंकर, अंचलाधिकारी पूर्वी टुंडी  सुरेश प्रसाद बरनवाल,डॉ. बीरेंद्र कुमार बरनवाल, डायरेक्टर सावित्री सर्जिकेयर एंड मेटरनिटी सेंटर एवं बरनवाल युवा मंच अध्यक्ष मनोज कुमार बरनवाल उपस्थित थे। इस उपलक्ष्य पर सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया गया, तत्पश्चात महाराजा अहिबरन का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों राज सिन्हा , शशिकांत सिंकर, सुरेश प्रसाद बरनवाल, डॉ.बीरेंद्र कुमार बरनवाल, मनोज कुमार बरनवाल अध्यक्ष बरनवाल युवा मंच धनबाद के द्वारा करके कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। मुख्य अतिथि  राज सिन्हा  ने बरनवाल युवा मंच का काफी सराहना करते हुए कहा कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का जन्मदिवस है और आज युवा मंच अपने अहिवरन जी महाराज के जयंती के उपलक्ष्य पर लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रही है ओर धनबाद में रक्तदान के क्षेत्र में  उल्लेखनीय कार्य कर रही है।अध्यक्ष मनोज बरनवाल ने बताया की ये रक्तदान शिविर संस्था का 11वां शिविर है, इस रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जो एशियन द्वारका दास जालान ब्लड बैंक को दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मंच के सचिव सुनील बरनवाल,राजेश बरनवाल,समरेंद्र प्रसाद,सुभाष बरनवाल,पवन बरनवाल,दिलीप बरनवाल,रंजीत बरनवाल, डॉ.बीरेंद्र बरनवाल, डॉ.रीना बरनवाल,शशिभूषण बरनवाल,सुमित बरनवाल,संजय बरनवाल,संदीप बरनवाल,मयंक कुमार,प्रदीप कुमार,अमित कुमार,महेश बरनवाल,भुनेश्वर प्रसाद बरनवाल,अभिषेक कुमार,नवीन बरनवाल,उद्धव प्रसाद,रंजन बरनवाल,रंजीत कुमार, आनंद कुमार, डॉ बीरेंद्र कुमार बरनवाल डॉ रीना बरनवाल एवं मनोज कुमार बरनवाल अध्यक्ष बरनवाल युवा मंच धनबाद के अलाव पूरे सावित्री सेर्जिकेयर मेटरनिटी सेंटर एंड हॉस्पिटल के सभी स्टाफ

का सराहनीय योगदान रहा। 




Post a Comment

0 Comments