धनबाद। लायंस क्लब ऑफ़ धनबाद कोलफील्डस में आज डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 322A, एम जे एफ लायन सीमा बाजपेई, कैबिनेट सचिव शुभम बाजपेई (जमशेदपुर से) ने ऑफिसियल विजिट किया।उन्होंने क्लब के इस वर्ष में किए गए कार्यों का अवलोकन किया एवं अकाउंट्स को भी देखा। रीजन चेयरपर्सन लायन कमल अग्रवाल एवं जोन चेयरपर्सन लायन कमल किरण भी अपनी ऑफिसियल विजिट की।सभी ने क्लब के द्वारा किए गए कार्यों को सराहा।
अभी तक इस वर्ष में क्लब ने प्रमुखत: निम्न कार्य किए : जिला 322 A को एक नया क्लब, कतरास प्रॉपर दिया। लायंस वर्ल्ड सर्विस वीक के अंतर्गत अक्टूबर मास में सात दिन निरन्तर सेवा के कार्य किए। लायन सोमनाथ प्रूथी, जो कि इस क्लब के एडमिनिस्ट्रेटर है एवं जिला चेयरपर्सन वर्ल्ड सर्विस वीक हैं, उन्होंने जिले के 92 क्लबों को प्रोत्साहित किया एवं इस समय जिले में रिकॉर्ड स्तर पर सेवा के कार्यक्रम किए गए। क्लब ने फूड फॉर हंगर के लिए भी अनेक कार्य किए हैं। इसके अंतर्गत: सभी मेंबर्स के साथ मिलकर पीएमसीएच में भोजन कराना, हर शनिवार शक्ति मंदिर, राम मंदिर और शनि मंदिर, मनईटांड में जरूरतमंदों के बीच समोसा जलेबी का वितरण। इसके अलावा बरमसिया लेप्रसी कॉलोनी में इस वर्ष अभी तक उनकी पूरी जरूरत के अनुसार बीटाडिन, पट्टी, गौज, दवाइयां, डेटॉल आदि दिए। क्लब मेंबर्स ने पहला कदम स्कूल में भी दो बार आकर बच्चों के लिए रूम कूलर दिया। वर्ल्ड डे फॉर स्पेशल चिल्ड्रेन दिवस पर उनके साथ रैली में भी भाग लिया एवं बच्चों के बीच स्नैक्स वितरण किया। यह क्लब उनके द्वारा एक अडॉप्टेड स्कूल, राज अकैडमी स्कूल, धैया खटाल में भी नियमित रूप से कार्य करता आ रहा है : जैसे बच्चों के बीच 15 अगस्त मनाना, 26 जनवरी मनाना, बाल दिवस मनाना, उन्हें आर्थिक सहयोग देना, बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए मेडल देना इत्यादि। क्लब शिक्षक दिवस पर विद्यालय के शिक्षकों को ऑनर उपयोगी गिफ्टस पुराने अख़बार से लपेट कर करता रहा है। (ताकि वह बच्चों को वातावरण एवम् पेड़ों का महत्व समझा सकें)
पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रति वर्ष उच्च गुणवत्ता के पौधों का रोपण क्लब के द्वारा किया जाता है एवं उनकी पूर्ण देखरेख की जाती है जिससे वह ढंग से उग जाए। प्रतिवर्ष शीतकाल में जरूरतमंदों के बीच में कंबल का वितरण किया जाता है।मेडिकल के क्षेत्र में अनेक कार्य किए जाते हैं:जैसे किसी को भी निशुल्क कंसंट्रेटर देना, निशुल्क मेडिकल परामर्श दिलवाना विशेषत हृदय संबंधित, आंखों के ऑपरेशन के लिए जरूरतमंदों को निशुल्क ऑपरेशन करवाना, खून उपलब्ध कराना,आदि कई सेवाएं उपलब्ध कराना।
आज का कार्यक्रम पहला कदम में करने का विशेष मकसद यह था कि यह भी सेवा का काम होता हैंIलायन डॉक्टर सुदेश चुग, लायन सोमनाथ, लायन वसंत बजाज, लायन एपीजे सिंह, लायन साधना सूद, लायन पंकज चौरसिया, लायन प्रशांत सिंह, लायन अरविंद शर्मा, लायन अशोक चौधरी, लायन बबीता बरनवाल, लायन तारा पाठक ने इस प्रोग्राम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
विशेष बच्चों ने क्रिसमस को ध्यान रखते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।सभी बच्चों टीचरों और गेस्ट के बीच में चॉकलेट्स, टॉफीस,मिक्सचर, बिस्किट्स एवं इडली वितरित की गई।
अंत में हम श्रीमती अनीता अग्रवाल जी का, वहां की टीचरों का, बच्चों का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।
0 Comments