Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के 6 गुर्गों को गिरफ्तार कर, 3 पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस, कार और बाइक के अलावे 7 मोबाइल बरामद किया

 


धनबाद: बड़ी खबर धनबाद से है जहां पुलिस ने फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के 6 गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से 3 पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस, कार और बाइक के अलावे 7 मोबाइल बरामद किया गया है.बताया जा रहा है कि गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ गठित SITकी टीम ने केंदुआडीह,कतरास और धनबाद के बरटांड में छापेमारी करते हुए 6 अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गये अपराधियों में गणेश गुप्ता,राजेश बधावन,अजय सिंह,करण सिंह,बिटु उर्फ सागर मल्लाह,देव उर्फ भीम उर्फ प्रियेश सिंह शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी से धनबाद में हाल में घटी तीन आपराधिक कांड का उद्भेदन हुआ है. सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. इनके पास से तीन पिस्तौल, 16 जिन्दा गोली, एक कार और एक बाइक के अलावे 7 मोबाइल जब्त किया गया.

मामले में एसएसपी एचपी जनार्दनन ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. वहीं आपराधिक घटना को अंजाम देने में गुर्गो को दिए जाने वाले रकम की जानकारी पुलिस ने जुटा ली है. सभी पहलुओं पर पूछताछ जारी है. साथ ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है. गिरफ्तार अपराधियों में गणेश गुप्ता नामक अपराधी ही मास्टमाइंड है जो कि कतरास का निवासी है और वह मूलतः बिहार का रहनेवाला है. एसएसपी ने कहा कि प्रिंस खान दुबई में बैठकर फोन करके धनबाद में आपराधिक गतिविधि करेगा तो धनबाद पुलिस नहीं बकसेगी.


Post a Comment

0 Comments