धनबाद। झरिया विधायक रागिनी सिंह ने मुख्य सचिव अलका तिवारी को कोयलांचल में कोयला कारोबारियों एवं डी ०ओ० धारकों को व्यापारिक गतिविधियों में असामाजिक तत्वों द्वारा भयादोहन करने के सम्बन्ध में पत्र लिखा जिसमें उन्होंने उपरोक्त प्रासंगिक विषय के संदर्भ में मुख्य सचिव महोदया का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि राज्य के धनबाद जिलान्तर्गत बी०सी०सी०एल० सहित अन्य कम्पनियों के माध्यम से विधि-सम्मत कोयला व्यापारियों से कोयला के उचित उठाव के लिए वैधानिक विधि से डी०ओ० के माध्यम से कोयला का व्यापार किया जाता है। जिनके पास कोयला उठाव हेतू डी०ओ० रहती है, उन्हें कोयला विभिन्न कोल वाशरियों से उठाव किया जाता है, परन्तु स्थानीय स्तर पर असामाजिक तत्वों द्वारा उन वैधानिक डी०ओ० प्राप्त कोयला कारोबारियों पर भयादोहन की जा रहा है, जिससे यहीं पर व्यापारिक गतिविधियों में उन कोल व्यवसायियों को कठिनाईयों एवं अन्य आकस्मिक घटना की संभावना बनी रहती है। संलग्न आवेदन के अवलोकनोपरान्त उक्त तथ्यों से आप जानकारी प्राप्त कर सकती है। जैसा कि विभिन्न कोल व्यवसायियों ने अपने आवेदन में यह जानकारी प्रेषित की है कि उन्हें अपने वैधानिक डी०ओ० प्राप्त होने के बावजूद कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा उनपर भयादोहन कर कोयला नहीं उठाने दे रहें है, इसकी पूरी जवाबदेही स्थानीय पुलिस प्रबंधन की भी होती है।
ज्ञातव्य हो कि पूर्व में वैधानिक प्रपत्र डी ०ओ० प्रपत्र व्यापारियों को अनेकों बार कोयला नहीं उठाने व उनके व्यापार पर रोक लगाने हेतु भयादोहन व अप्रत्याशित घटनाएँ हो चुकी है। झरिया एवं राज्य के कोल व्यापारियों का गंभीर विषय है।अतः आपसे उन व्यवसायियों के हित में आग्रह होगा कि किसी भी प्रकार की आकस्मिक घटनाएँ से पूर्व उक्त तथ्यों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए यथाशीघ्र न्यायोचित कार्रवाई करने के उपरांत मुझे सूचित की जाए।जिसकी प्रतिलिपि पुलिस महानिदेशक सह महानिरीक्षक झारखंड राँची, पुलिस उप महानिरीक्षक, कोयला प्रक्षेत्र बोकारो, उपायुक्त धनबाद, वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद,
महाप्रबंधक, लोदना बी०सी०सी०एल धनबाद को सूपनार्थ एवं यथोचित कार्रवाई हेतू संलग्न है।
0 Comments