धनबाद। दिल्ली संसद भवन के बाहर सत्र के आखरी दिन हुई घटना को लेकर कॉग्रेस पार्टी में गुस्सा है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर धनबाद पहुचे।पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया।प्रेसवार्ता कर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश मे दो विचारधारा के बीच लड़ाई चल रही है।संसद भवन के बाहर सत्र के आखरी दिन जो घटना हुई वह निंदनीय है।सीसीटीवी फुटेज में सारी घटना कैद है।लेकिन उसे दिखाया नही जा रहा है।देश मे दो विचारधारा के बीच लड़ाई है।कॉग्रेस गांधी,बाबा साहेब अंबेडकर को मानने वाली,सत्य अहिंसा को मानने वाली पार्टी है।जबकि भाजपा गोडसे हिंसा को मानने वाली पार्टी है।भाजपा संविधान को खत्म बदलना चाहती है।24 दिसम्बर को बाबा साहेब सम्मान यात्रा निकाली जायेगी।
0 Comments