Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सर्वधर्म सामूहिक विवाह ने मनाया नववर्ष मिलन समारोह, 15 जनवरी को होनेवाले भव्य सामूहिक विवाह की तैयारियों पर किया चर्चा

 


धनबाद: रविवार को सर्वधर्म सामूहिक समिति की नववर्ष मिलन समारोह मनाई गई और साथ ही साथ 15 जनवरी को गोल्फ ग्राउंड में होने वाली सामूहिक शादी की तैयारियों पर चर्चा की गई।सर्वप्रथम नववर्ष के उपलक्ष्य पर केक काट कर,एक दुसरे को केक खिलाकर खुशी मनाइ गई।समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की लगातार हो रहे 11वें वर्ष मे 101  जोड़े का विवाह  किया जाएगा।अभी तक 90 जोडे का रजिस्ट्रेशन फार्म जमा की जा चुकी है।आगामी 8 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है।विवाह में बारात लगाने के लिए रामगढ़ का फेमस बैड बुक की गई है। 100 टोटो रिक्शाओं से बारात लगाइ जाएगी।शादी उपरांत सभी जोडो को उपहार स्वरूप कपड़ा, गद्दा, चादर, कम्बल, बर्तन, बक्सा, मेकअप का सामान समेत अन्य उपहार दी जाती है। 

जैयमाला हेतु श्री शयाम डेकोरेटर के द्वारा 200/30 फीट का भव्य, मंच की तैयारी की जा रही है।रविवार के कार्यक्रम में सर्वधर्म सामूहिक विवाह के सभी पदाधिकारी और महिला विंग की सभी सदस्याएं उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments