Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी पर मुकदमें के विरोध में आजसू पार्टी ने दिया एकदिवसीय धरना कहा अब 1972 मे ए के राय एवं विनोद बिहारी महतो के कोयला माफियाओ के विरुद्ध किये गये आंदोलन की जरूरत है


धनबाद।  रणधीर वर्मा चौक पर आजसू पार्टी द्वारा एकदिवसीय धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता युवा आजसू पार्टी के प्रदेश संयोजक हीरालाल महतो ने किया एवं  संचालन महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह ने  किया। 

अध्यक्षता कर रहे हीरालाल महतो ने कहा कि बाघमारा मे आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप और बी सी सी एल प्रबंधक द्वारा स्थानीय गुंडों के द्वारा रैयतो एवं विस्थापितो का हक छिना जा रहा है। कोयला माफिया द्वारा गिरिडीह सांसद पर झूठा मुकदमा किया गया तथा गुंडों द्वारा आजसू कार्यालय जलवा दिया गया। अब 1972 मे ए के राय एवं विनोद बिहारी महतो द्वारा कोयला माफियाओ के विरुद्ध किये गये आंदोलन की जरूरत है और झारखंड मे ऐसा ही आंदोलन सुदेश महतो और चंद्र प्रकाश चौधरी द्वारा किया जा रहा है। हेमंत सरकार कोयला माफिया ,आउटसोर्सिंग कंपनी के गुंडों को संरक्षण दे रही है। शिबू सोरेन को अपने कोयला मंत्रितव काल मे आउट सोर्सिंग कंपनी को लाया और अब हेमंत सोरेन पूरे झारखण्ड के खनिज सम्पदा और कोयला को इन आउटसोर्सिंग कंपनी एवं इनके पाले हुए गुंडों द्वारा लूटवा रही है। 

 पप्पू सिंह ने कहा कि आजसू पार्टी मे आगजनी एवं तोड़फोर करनेवालो की अविलम्ब गिरफ्तारी हो एवं हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया जाये। गिरिडीह सांसद महोदय पर अविलम्ब वापस होना चाहिए। आजसू पार्टी के कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन के तहत सड़क से सदन तक ये आंदोलन करेगी। आउटसोर्सिंग कंपनी के पाले हुए गुंडों द्वारा डीएसपी को घायल कर देने से साबित होता है कि सरकार् द्वारा इन गुंडों का मनोबल बढ़ा दिया गया है। इतने दिनों के बाद भी मुख्य आरोपी अभी तक नही गिरफ्तार हुआ है।  

धरना को आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव संतोष महतो, रिंकू महतो,डुमरी विधानसभा प्रभारी यसोदा देवी , नरेश महतो,केंद्रीय सचिव सुभाष रवानी ,प्रमोद चौरसिया ,केंद्रीय सदस्य कुलु चौधरी,रतिलाल महतो, वीरेंदर निषाद, गिरधारी महतो,संतोष कुशवाहा,सौरभ महतो,प्रमोद महतो,नरेश महतो,सचिन महतो, प्रमोद महतो,,रोहित रवानी, गौतम महतो, ऊषा देवी,दीपक महतो,रिंकू महतो,योगेश महतो,राजकुमार महतो,प्रेम पाण्डेय, ऊषा देवी,भगवानदास शर्मा,दिगांबर महतो,धनंजय महतो,संजय महतो,मीना देवी,शिवा हाडी, विकाश कुमार , विकी हरि,आदि ने सम्बोधित किया।

Post a Comment

0 Comments