Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय किन्नर समाज के महाअधिवेशन के छठे दिन समाज ने निकाली भव्य शोभा यात्रा, माता के दरबार में पूजा अर्चना कर 21 किलो का घंटा चढ़ाया




धनबाद:धनबाद के बारामुड़ी में आयोजित अखिल भारतीय किन्नर समाज के महाअधिवेशन के छठे दिन मंगलवार को किन्नर समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई।यह शोभायात्रा मटकुरिया से प्रारम्भ होकर जोड़ाफाटक शक्ति मंदिर पहुँचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में देश विदेश से आए हजारों की संख्या में किन्नर शामिल हुए।कार्यक्रम स्थल से बस व सैकड़ों गाड़ियों से पांच हजार किन्नर मटकुरिया पहुंचीँ।यहां से शोभायात्रा शुरू हुई।सजे रथ में किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी, सचिव श्वेता किन्नर के साथ सभी राज्यों से आयी किन्नर की नायक बिराजमान हुई। किन्नरों का यह शोभायात्रा जहाँ - जहाँ से गुजरी लोगों की भारी भीड़ उन्हें देखने जुटी। सभी में किन्नरों से आशीष पाने की आपाधापी थी।सभी नाचते-गाते मंदिर पहुंचे।यहां माता के दरबार में पूजा अर्चना कर 21 किलो का घंटा चढ़ाया गया।शोभायात्रा में भारी संख्या में किन्नरों के शामिल होने से पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता  इंतजाम किए गए जगह पुरे शोभायात्रा के दौरान पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी।शोभायात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखने हेतु ट्रैफिक कर्मियों ने मोर्चा संभाला।इस बाबत देश-विदेश से आये किन्नरों ने कोयलांचलवासियों पर आशीष बरसाया।उन्होंने कहा कार्यक्रम में मिल रहे सम्मान से वे अभिभूत हैं। हम दुआओं का खजाना लेकर झारखंड आयें हैं।

बता दें कि किन्नर समाज का यह महाधिवेशन 2 जनवरी से ही शुरू है जिसका समापन 10 जनवरी को होगा। इस मौके पर अध्यक्ष छम छम देवी नायक,  आलव्या नायक,बबीता नायक,ज्योति नायक, जोधाबाई नायक,अरुणा नायक,लालन नायक,मुन्नी नायक,निर्मला किन्नर, श्वेता किन्नर आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments