धनबाद: गुरुवार को सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति की बैठक हीरापुर स्थित वेडिंग विल्स मैरेज गार्डन में हुई।समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की गोल्फ ग्राउंड धनबाद में 15 जनवरी को होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों से की जा रही है। अभी तक कूल 90 रजिस्ट्रेशन फॉर्म निकल चुके है। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 8 जनवरी है। श्री सिंह ने बताया की इस वर्ष सामूहिक विवाह का 11वां वर्ष है यादि किन्ही इच्छुक नागरिकगण को कन्या दान करने की चाहत है तो वे समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह से सम्पर्क कर कन्यादान का सौभाग्य प्राप्त कर सकते है इस संदर्भ में 9431315954 पर संपर्क कर जानकारी लें सकते है।समिति के उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद तिवारी ने बताया की 11 जनवरी को भूमि पूजन के साथ साथ सभी जोड़ों को शादी का जोड़ा दिया जाएगा।सामूहिक विवाह में(बरातियों व शरातियों) 10 हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है।इस विवाह समारोह मे धनबाद के सभी सामजिक संस्थाओ,समाजसेवियों, राजनीतिज्ञ गणों को न्योता दिया जा रहा है।बैठक में समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य और महिला विंग की सभी सदस्याएं मौजूद थी।
0 Comments