धनबाद: गुरुवार को नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में ब्रम्हा कुमारी माउंट आबू से बी. के. सूर्यप्रकाश तथा उनकी टीम का आगमन हुआ। टीम ने दिव्यांग समानता, संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम करवाया । कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि सत्कार एवं दीप प्रज्वलन से की गई।कार्यक्रम मे परमपिता परमेश्वर् के प्रति लोगो को जागरूक कर आत्मा और परमात्मा के बीच आपसी सम्बन्ध की वास्तविक समझ को समझाया गया। बी. के. सूर्यप्रकाश व उनकी टीम ने बताया की इस अभियान का मुख्य उदेश्य दिव्यांगों को आंतरिक रूप से सशक्त एवं संरक्षित करना है दिव्यांगों सहानुभूति की नही बल्कि अवसर की आवश्यकता है। आज दिव्यांग बच्चों के बीच चित्र चरित्र,प्रतियोगिता, गुणों पर आधारित सांप सीडी खेल और कोटेशन प्रतियोगिता भी कराई गई। सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया की इस कार्यक्रम से बच्चों मे प्रेरणा,सकारात्मक सोच का प्रभाव के साथ साथ ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ। सचिव अनिता अग्रवाल ने शॉल ओढ़ाकर और तुलसी पौधा देकर उन्हे सम्मानित किया। ब्रम्हा कुमारी की टीम ने भी अपने स्मृति चिन्ह देकर सचिव को सम्मानित किया। सभी प्रतियोगिता मे विजयी दिव्यांग बच्चों को पुरुस्कार दे कर प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम के अंत मे सभी ने मिल कर नृत्य किया। सभी बच्चों को प्रसाद व फल की सौगात दी गई।
0 Comments