25 जनवरी को एक शाम ओमप्रकाश के नाम कवि सम्मेलन राजेन्द्र मैदान हुआ शिफ्ट
धनबाद। एक शाम ओम प्रकाश के नाम कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन अब राजेंद्र मैदान नया बाजार में होगा। अपरिहार्य कारणों से सम्मेलन के स्थल में परिवर्तन किया गया है। इंडिगो क्लब द्वारा आयोजित इस कवि सम्मेलन में युवा कवि स्वयं श्रीवास्तव आकर्षण का केंद्र होंगे। इंडिगो क्लब के महासचिव एस ए रहमान ने बताया कि इस कार्यक्रम में टेस्ट क्रिकेटर शाहबाज नदीम को भी क्लब की ओर से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी करेंगे। इसमें देश के कई दिग्गज कवि शामिल होंगे। कार्यक्रम में युवा दिलों की धड़कन लखनऊ के स्वयं श्रीवास्तव, नई दिल्ली के अमृतांशु शर्मा राजस्थान के रमेश शर्मा, पटना से वारिस इस्लामपुरी और असर फरीदी, धनबाद के गौतम गुप्ता और प्रभाकर कुमार भी शामिल होंगे। आयोजन के संबंध में एस ए रहमान ने बताया कि यह कार्यक्रम ओमप्रकाश के नाम इसलिए किया जा रहा है कि उन्होंने धनबाद में बतौर रेलवे अधिकारी रहते हुए खेल को बढ़ावा दिया था। 31 जनवरी को वह सेवानिवृत हो रहे हैं उन्हीं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 31 जनवरी को रेलवे के सतीश कुमार भी रिटायर हो रहे है उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments