धनबाद: सड़क दुर्घटना में होने वाले गायों की असमय मौत व चिकित्सा सेवा न मिलने जैसी समस्याओं को लेकर आज पवित्रम सेवा परिवार ने नगर निगम के आयुक्त रवि रंजन कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा। नगर आयुक्त रवि रंजन कुमार ने आश्वासन दिया कि संस्था की मांगों पर विचार किया जाएगा और जल्द से जल्द इस दिशा में कार्य प्रारंभ करने का प्रयास किया जाएगा। इन विषयों को लेकर निगम गंभीर है। पवित्रम सेवा परिवार के प्रतिनिधियों ने बताया कि संस्था इस दिशा में निरंतर काम कर रही है। शहर में गोचर भूमि होते हुए भी गाय सड़कों पर घूमती है। जिससे दुर्घटना में मौत हो जाती है। पवित्रम के प्रतिनिधि मण्डल ने धनबाद शहर में कांजी हाउस की व्यवस्था करने, सभी गायो की टैगिंग करने, सडकों पर गाय छोड़ने पर जुर्माना लगाने, सड़कों पर घूम रही गायो को गोशाला अथवा कांजी हाउस भेजने, सडकों की गाय यदि गोशाला जाए तो उसे अनुदान दिया जाए। इस दौरान संस्थापक अजय भरतीया, अध्यक्ष किरण सिन्हा, प्रशासनिक संपर्क प्रमुख मनोज मिश्रा उपस्थित थे।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments