Dhanbad। धनबाद के एशियन जलान अस्पताल में इलाज में लापरवाही के आरोप में परिजनो ने जमकर हंगामा किया । आठ जनवरी से हाउसिंग कालोनी निवासी निर्दोष जैन को परिजनो ने गले में कैंसर के इलाज को लेकर भर्ती करवाया था ।मरीज की स्थिती गंभीर होने पर
वेंटिलेटर पर रखा गया है ।आज सुबह जब परिजन मरीज का हाल चाल जानने पहुंचे हो तो डाक्टरो द्वारा मरीज को दिए जाने वाले इंजेक्शन की नहीं होने की बात कही परिजन द्वारा जब वहीं इंजेशन बाहर से ला कर देने को कहा तो अस्पताल कर्मियो ने मना कर दिया। जब इसको लेकर मैनेजमेंट से बात की गयी तो मैनेजमेंट ने बाहरी दवाई का इस्तेमाल करने से मना कर दिया। परिजन ने नाराजगी जताई तो मरीज को अस्पताल निकाले जाने की धमकी दी गयी ।जिसके बाद परिजनों ने जम कर हंगामा करते हुए अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाये ।परिजन मैनेजमेंट के इस तरह के व्यवहार को लेकर काफी आक्रोशित दिखे।
0 Comments