धनबाद। दामोदर बचाओ आंदोलन धनबाद की एक बैठक धनबाद परिषद में संयोजक अरुण कुमार राय के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।बैठक में मुख्य अतिथि दामोदर बचाओ आंदोलन के संस्थापक जमशेदपुर पश्चिम के माननीय विधायक सरजू राय उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम दामोदर बचाओ आंदोलन धनबाद के द्वारा माननीय विधायक सरयू राय को विधायक बनने के बाद पहली बार धनबाद आगमन पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। दामोदर बचाओ आंदोलन के संस्थापक सरयू राय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के प्रयास से आज दामोदर नदी औद्योगिक प्रदूषण से मुक्त हो चुकी है। नगर निगम एवं नगर परिषद क्षेत्र के तमाम जल मल विभिन्न नालों एवं दामोदर के सहयोगी नदियों के माध्यम से दामोदर में मिलकर दामोदर नदी को प्रदूषित कर रही है ।दामोदर नदी को नमामि गंगे योजना में शामिल कर धनबाद में पांच स्थानों पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है ।यह प्रयास दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रयास से ही हुआ है ।जिला प्रशासन सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के गतिविधियों में धनबाद दामोदर बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं से सहयोग ले।
बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक अरुण कुमार राय ने कहा कि दामोदर बचाओ आंदोलन को प्रत्येक वर्ष एक अभियान के रूप में मकर संक्रांति से गंगा दशहरा तक मुख्य रूप से पांच कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करती है। 22 मार्च अंतरराष्ट्रीय जल दिवस, 22 अप्रैल अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस, 22 म ई अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस ,5 जून विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा के तहत दामोदर महोत्सव मनाया जाता है ।इस कार्यक्रम के माध्यम से व्यापक स्तर पर पर्यावरण के क्षेत्र में जागरण अभियान के साथ-सा प्रदूषित करने वाले कल कारखाने के खिलाफ आंदोलन, जिला प्रशासन ,राज्य सरकार को ज्ञापन सहित कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करती है। इसी क्रम में अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ इस बार धनबाद में 22 अप्रैल पृथ्वी दिवस के अवसर पर धनबाद में बड़े स्तर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर आंदोलन एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।बैठक में दामोदर बचाओ आंदोलन निरसा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने बताया कि अंकुर बायोकेमिकल तेतुलिया निरसा एवं के जी स्प्रीट पारसी निरसा दोनों संस्थान अपने प्रदूषित जल को खुदिया नदी में गिराती है। जिससे खुदिया नदी का जल प्रदूषित हो रहा है ।दामोदर नदी को भी प्रदूषित कर रही है। जिसके कारण खुदिया नदी के आसपास रहने वाले सभी ग्रामीणों को कई प्रकार के गंभीर बीमारियां फैल रही है ।एम पी एल का भी प्रदूषित जल मैथन डैम में गिराया जा रहा है जिससे डैम का भी पानी प्रदूषित हो रहा है। निरसा क्षेत्र में इन संस्थानों के कारण दामोदर नदी प्रदूषित हो रही है जिसके लिए जल्द ही दामोदर बचाओ आंदोलन का एक टीम क्षेत्र का दौरा कर रिपोर्ट जिला प्रशासन एवं प्रदूषण बोर्ड को देगी एवं व्यापक स्तर पर आंदोलन की भी रूपरेखा तैयार किया जाएगा ।
बैठक में मुकेश सिंह ,सुनील कुमार उरांव ,पप्पू पंडित ,गणेश साव, धनंजय कुमार ,सुदामा कुमार रवि, कुणाल राय ,गौतम दसोंदी डी के सिंह ,भोला पांडे, विपिन सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments