धनबाद। सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण झारखण्ड के तत्वावधान में लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल बोहरा आश्रम चौपारण की ओर से श्रीराम कृष्णा पब्लिक स्कूल विराजपुर धनबाद में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मेडिकल टीम ने सैकड़ों लोगों के आंखों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवा और चश्मा दिया। इस अवसर पर मानवाधिकार के प्रदेश अध्यक्ष व इस स्कूल के निदेशक भागवत प्रसाद पाण्डेय, वशिष्ठ जी ने इनके लोकहित एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहना की । प्रदेश सचिव सुरेश चन्द्र तिवारी ने उनकी सेवा भावना के लिए धन्यवाद दिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य सरयू प्रसाद राय ने आयोजन को भौतिक व्यवस्था दी।इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर में मेडिकल टीम में डा.आर्यन कुमार यादव,डा गौरव कुमार पाण्डेय,डा युवराज कुमार के साथ साथ सर्वश्री रोहन सिंह,हरिश्वर डांगी,लक्की सिंह,आकाश सिंह,रवी कुमार वर्मा,संदीप कुमार,याशिका कुमारी,प्रत्याश कुमारी, रोहित कुमार, अमीत कुमार,दीलांशी परवीन, सोनाली कुमारी उज्ज्वल बाउरी शामिल हुए।मौके पर मानवाधिकार के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण राजवंशी, बोल-बम पाण्डेय,मुकेश पाण्डेय,डिलू राय, मनोहर, सुरेश, विकास, रोहित एवं तुलसी आदि सक्रिय भूमिका उपस्थित हुए।
0 Comments