Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हर हाल में मैनुअल लोडिंग शुरू होगी, अब कोई भी अपने आप को कमजोर नहीं समझे: ढुलू महतो

 




भगतडीह | झरिया में माफियाओं की गलत मानसिकता के कारण मैनुअल ट्रक लोडिंग का कार्य बंद हो गया है। जिससे सैकड़ों गरीब परिवार का रोजगार छीन गया। इसे चालू कराया जाएगा। यह बातें सांसद ढुलू महतो ने चांदमारी कांटाघर के समीप आयोजित एटक की सभा में बुधवार को कहीं। कहा कि माफियाओं ने

लोडिंग प्वाइंट बंद करा गरीबों के पेट पर लात मारा है। अब आप तैयार हो जाइए अपने अधिकार व हक के लिए। अब हर हाल में मैनुअल लोडिंग शुरू होगी। अब कोई भी अपने आप को कमजोर नहीं समझे। एटक कार्यकर्ताओं ने सांसद को माला स्वागत किया। मौके पर रामाधार यादव थे।



Post a Comment

0 Comments