Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने झारखण्ड सरकार की मंत्री दिपिका पाण्डेय सिंह से मिलकर नव वर्ष की शुभकामनायें दी

 



धनबाद। झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष  अभिजीत राज  के नेतृत्व में माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज झारखण्ड सरकार दिपिका पाण्डेय सिंह से मिलकर नव वर्ष की शुभकामनायें दी तथा  मनोज कुमार हाड़ी अध्यक्ष गोविन्दपुर प्रखण्ड कांग्रेस कमेटी के द्वारा गोविन्दपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों के विकास से संबंधित योजनाओं से अवगत कराते हुए उसे यथा शीघ्र पूर्ण करने की मांग की। जैसे ........

1.खरनी पंचायत भवन के सामने से लेकर बेलटांड़ तक पथ निर्माण। 

2.केन्दुवाटांड़ टोला से लेकर भदवा बिराजपुर की ओर पथ निर्माण। 

3.चुटियारो से लेकर निमटांड़ तक पथ निर्माण। 

4.बिराजपुर मोड़ से लेकर मिश्रिरडिह होते हुए चरकपत्थर तक पथ निर्माण। 

सहित आदि विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु अभिजीत राज  द्वारा  मंत्री  को विशेष रूप से आग्रह किया जिसपर मंत्री जी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ऊक्त योजनाओं को अविलंब करने की बात कही। 

मौके पर मुख्य रूप से मनोज कुमार हाड़ी, उज्जवल प्रकाश तिवारी, शंकर प्रजापति, भरत महतो,सौरभ अग्रवाल, आफताब आलम, टिंकु अंसारी गौरव सिंह, विक्की ठाकुर आदि शामिल थें।

Post a Comment

0 Comments