Dhanbad। गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर प्रस्तुत किए गए झारखण्ड की झांकी में बांग्ला लोक गीत को शामिल किया जाना स्वागत योग्य कदम है, जिसका प्रदेश के एक करोड़ तीस लाख बांग्लाभाषियों द्वारा स्वागत किया गया है। इस प्रस्तुति से स्पष्ट होता है कि बांग्ला ही झारखण्ड की मूल भाषा है ।झारखण्ड के इस मनमोहक लोक गीत को झारखण्ड की झांकी में शामिल करने के लिए झारखण्ड के चौबीसों जिलों के सौ से अधिक संगठनों की केंद्रीय समिति*झारखण्ड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति* के कार्यकारी अध्यक्ष रीना मंडल द्वारा प्रदेश के मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र लिख कर धन्यवाद प्रदान करते हुए इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें बधाई दिया गया है। श्रीमती मंडल द्वारा बतलाया गया कि इस घटना से
स्पष्ट होता है कि झारखण्ड की हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार बांग्ला भाषा को कितना महत्व देती है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से यथाशीघ्र प्रदेश के बांग्लाभाषियों से संबंधित समस्याओं के निराकारण की दिशा में सकारात्मक पहल करने का अनुरोध किया है।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments