धनबाद। धनबाद मे चल रहे *स्वदेशी मेला* मे पवित्रम गो सेवा परिवार द्वारा 25 जनवरी शाम को गो उत्पादों की स्टॉल का शुभारम्भ हुआ। इस स्टॉल पर गाय के गोबर से बनी धूप, दीपक, मूर्तियां एवं अन्य गो उत्पाद, देशी गाय का शुद्ध घी ,मिलेट्स, कच्ची घानी का शुद्ध तेल , आर्गेनिक गुड़ , हाथ से बनी साबुन, ऑर्गेनिक ड्राई फ्रूट्स , विभिन्न आयुर्वेद की औषधियाँ एवं ओर भी बहुत कुछ उपलब्ध करवाया गया है। इस स्टॉल का उदेश्य लोगों मेँ गो उत्पादों के बारे मेँ जानकारी देना, जागरूकता पैदा करना है, पवित्रम गो सेवा परिवार पिछले कई वर्षो से गांव गांव मेँ जैविक खेती एवं गो-उत्पादों का निःशुल्क प्रशिक्षण, प्रचार -प्रसार कर रहा है, महिलायो को गोबर से दीपक, धुप, गमले एवं मूर्तियां आदि विभिन्न उत्पादों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलायो द्वारा तैयार इन गो -उत्पादों को इस तरह के स्टॉल के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है। यह स्टॉल 26 जनवरी को पूरा दिन खुला रहा, वनवासी महिलायो, गौशालायों द्वारा तैयार गो उत्पाद, स्वदेशी उत्पाद, जैविक उत्पाद देखने एवं उसके बारे जानने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी, पवित्रम सेवा परिवार के कार्यकत्तायो ने इन गो उत्पादों, जैविक उत्पादों के विषय मेँ सबको समझाया। हम सभी गो उत्पादों का अधिक से अधिक प्रयोग करके गौशालायों, गोपालकों को स्वावलम्बी बना सकते है, पर्यावरण को बचाने मेँ मदद कर सकते है, गोरक्षा करने मेँ मददगार हो सकते है, इस कार्यक्रम को सफल बनाने मेँ किरण सिन्हा, संजय भरतिया, राशि गुप्ता, मोहित गुप्ता, संजय सिंघल, उमेश कुमार, अजय भरतिया, राजेश सिंह, प्रीतूष अग्रवाल ने सहयोग दिया ।
www.pavitramsevapariwar.com


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments