Dhanbad। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ एके सिंह मंगलवार को कांको में बने रहे जेएससीए-एसडीएससीए ग्राउंड का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां स्थिति का जायजा लेने के बाद कार्यकारी एजेंसी को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस अवसर पर वहां जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल मैदान का ड्रेनेज का काम चल रहा है। यहां पांच पिचों का निर्माण किया जाना है जिसके लिए मिट्टी जल्द ही पहुंचेगी। एक माह के अंदर पिच का निर्माण कर लिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि मई तक मैदान स्टेट लेवल के टूर्नामेंट के लिए तैयार हो जाएगा। इस अवसर जेएससीए के बी. सत्यनारायण, धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव उत्तम विश्वास समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments