Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अखिल भारत किन्नर समाज के महाअधिवेशन में उपायुक्त हुई शामिल कहा कि समाज के लोग दुनिया भर में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं, इससे अन्य लोग प्रेरित हो रहे हैं




धनबाद। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा बुधवार को अखिल भारत किन्नर समाज के महाअधिवेशन में शामिल हुई। इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने थर्ड जेंडर के अधिकारों को लागू करने और उसकी निगरानी करने के लिए एक अलग सेल का गठन किया है। इसलिए थर्ड जेंडर को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। सबके लिए समान व्यवहार, समान अधिकार और समान अवसर प्रदान करने तथा समाज के अधिकारों और कल्याणकारी योजनाओं को क्रमशः लागू करने के लिए सरकार के साथ साथ धनबाद जिला प्रशासन भी प्रतिबद्ध है।साथ ही कहा कि समाज के लोग दुनिया भर में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। इससे अन्य लोग प्रेरित हो रहे हैं। उन्होंने समाज से आग्रह किया कि अधिवेशन में जो सीखा है, उसे अपने जीवन में अवश्य उतारें। 

महाअधिवेशन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सहयोग प्रदान करने के लिए किन्नर समाज ने उपायुक्त को बहुत दुआएं दी। साथ ही शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो प्रदान कर उपायुक्त को सम्मानित किया।

इस मौके पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर, बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती साधना कुमारी, किन्नर समाज की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष छम छम देवी नायक, आलव्या नायक, बबीता नायक, ज्योति नायक, जोधाबाई नायक, अरुणा नायक, लालन नायक, मुन्नी नायक, श्वेता किन्नर, निर्मला किन्नर, रेखा किन्नर, राखी किन्नर आदि मौजूद थे।


#Team PRD Dhanbad

Post a Comment

0 Comments