Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बरनवाल युवा मंच धनबाद का होली मिलन सह परिवार मिलन समारोह 9 मार्च को



धनबाद। बरनवाल युवा मंच धनबाद की मासिक बैठक अध्यक्ष मनोज कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में इनके आवास पर संपन्न। जिसमें बरनवाल युवा मंच के द्वारा  09 मार्च को होली मिलन सह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का आयोजन शहर के द लाइट हाउस रिसॉर्ट नियर सुबाला हाइलैंड भुईफोड़ मंदिर धनबाद में  करने का निर्णय हुआ। बरनवाल युवा मंच के अध्यक्ष मनोज कुमार बरनवाल ने बताया कि इसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष  शशिभूषण बरनवाल,विशिष्ट अतिथि के रूप में म प्रदेश अध्यक्ष महोदय,प्रदेश महिला अध्यक्ष महोदया,प्रदेश उपाध्यक्ष अंचलाधिकारी के साथ साथ शहर के अपने समाज के गणमान्य लोग, महिलाएं,पुरुष,बच्चे उपस्थित रहेंगे,इसमें माननीय सांसद श्री ढुल्लू महतो जी के आने की भी संभावना है।युवा मंच के अध्यक्ष  ने बताया कि हम लोग 08/03/2025 को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस को देखते हुए  होली मिलन समारोह के दिन ही महिला दिवस मनाने का भी निर्णय हुआ,सभी डांस और महिलाओं के सम्मान का जिम्मा युवा मंच की महिला समिति को दिया गया।जिसमें सभी उपस्थिति महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, अध्यक्ष बरनवाल ने बताया कि युवा मंच लॉक डाउन से ही फूलों की होली खेलते आए है और इस वर्ष भी फूलों की जबरदस्त होली खेली जाएगी एवं  इसमें बच्चों के द्वारा डांस,सोलो डांस,गेम्स,इत्यादि का आयोजन भी होगा। आज के मीटिंग में अध्यक्ष मनोज कुमार बरनवाल,सुनील बरनवाल,राजेश बरनवाल,भुनेश्वर बरनवाल,समरेंद्र प्रसाद,नागेन्द्र बरनवाल,सुभाष बरनवाल,प्रवीण बरनवाल,शशिभूषण बरनवाल,प्रदीप कुमार,चंद्रभूषण बरनवाल,रंजीत कुमार,मयंक कुमार,विद्यानंद विद्यार्थी,विजय बरनवाल, डॉ बीरेंद्र बरनवाल,मनोज बरनवाल,सुजीत कुमार,कुंदन बरनवाल,रणधीर कुमार,ब्रजेश कुमार,पवन बरनवाल,सुमित कुमार,संदीप बरनवाल,रंजन बरनवाल,प्रहलाद बरनवाल,राजेश कुमार,अजीत बरनवाल,शेखर प्रसाद,नीरज भारती,विनय बरनवाल इत्यादि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments