धनबाद। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने गुरुवार को अमृत 2.0 के तहत किए जा रहे लोको टैंक के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने लोको टैंक के चारों ओर किए जा रहे निर्माण कार्य, निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल, टिकट घर, शौचालय, स्टेप्स इत्यादि की समीक्षा की। साथ ही कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान संवेदक श्री मनमोहन ग्रोवर ने बताया कि रेलवे लाइन के किनारे वाले क्षेत्र को छोड़कर लोको टैंक के तीनों तरफ मॉर्निंग वॉक ट्रैक बनाया जाएगा। लाइटिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। साथ ही आमजनों के लिए पार्क, गजिबो, ओपेन जिम, स्ट्रीट लाइट तथा पार्किंग स्थल उपलब्ध रहेगा।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, अंचल अधिकारी धनबाद श्री शशिकांत सिंकर, अपर नगर आयुक्त श्री कमलेश्वर नारायण, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक, श्री प्रकाश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह, नगर निगम के कार्यपालक अभियंता व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
#Team PRD Dhanbad
0 Comments