Hot Posts

6/recent/ticker-posts

28 वें शक्ति मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर 19 फरवरी को निकलेगी प्रभात फेरी




धनबाद।  28 वें शक्ति मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर श्री श्री श्री भगवती जागरण कमिटी की बैठक अध्यक्ष एस पी सोंधी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।प्राण प्रतिष्ठा पूजन प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक एवं हवन संध्या 3 बजे से 5 बजे तक उसके बाद आरती होगी। समस्त पूजन १५ फ़रवरी से प्रारम्भ होकर १९ फ़रवरी तक प्रतिदिन होंगे। मन्दिर प्रांगण से 19 तारीख़ प्रातः पाँच बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी जो धनसार - धोबाटाँड - बैंक मोड़-पानी टंकी-तेतुलतल्ला - छोटा गुरुद्वारा होते हुए पुनः शक्ति मन्दिर पहुँचेगी एवं २० फ़रवरी को माता का विशाल भण्डारा होगा।

आज की बैठक में सर्वश्री सचिव अरुण भण्डारी,उपाध्यक्ष राजीव सचदेव,संयुक्त सचिव सुरेन्द्र अरोड़ा,सह कोषाध्यक्ष दिनेश पूरी,कार्यकारिणी सदस्य रवि गंडोतरा,अशोक अरोड़ा,साकेत साहनी,सदस्य सोमनाथ प्रूथी,अशोक भसीन,दीपक चोपड़ा,अरुण गुजराल,पूर्णचंद झाम उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments