Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झारखंड बांग्ला संघर्ष समिति ने मनाया भाषा दिवस, बांग्लादेश में भाषा आंदोलन में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

 


धनबाद। एलसी रोड हीरापुर स्थित सम्राट चौधरी के आवासीय कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय भाषा दिवस एवं शहीद दिवस मनाया। सर्वप्रथम सभी ने 1956 में बांग्लादेश में भाषा आंदोलन में शहीद हुए शहीदों को शाहिद बेदि में पुष्प देकर एवं 2 मिनट मौन रखकर शहीदों की श्रद्धांजलि दिया गया, श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा बांग्ला भाषा आंदोलन बांग्ला भाषा को आधिकारी भाषा बनाने की मांग मैं चलाया गया था, यह आंदोलन पूर्वी पाकिस्तान वर्तमान बांग्लादेश में हुआ था। यह आंदोलन सांस्कृतिक और राजनीतिक था इस आंदोलन की वजह से ही बांग्लादेश की आजादी हुई। ,बांग्ला भाषा के लिए लड़ने और राज्य की नीति के रूप में बांग्ला भाषी लोगों पर हिंदी को जबरन थोपने का विरोध करने के लिए पाकबिरा गांव में लोक सेवक संघ का गठन किया गया था, उसे भाषा आंदोलन में शहीद हुए शहीदों के याद में प्रत्येक वर्ष 21 फरवरी को भाषा दिवस एवं शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। समिति की ओर से बांग्लादेश में भाषा आंदोलन में शहीद हुए तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव राणा चट्टराज, सुशोभन चक्रवर्ती, कल्याण घोषाल, जयदीप बनर्जी,रघुनाथ राय, हिमांशु मंडल, कल्याण चक्रवर्ती, अमिताभ बैनर्जी, बैसाखी राय, दीपक चटर्जी,गौरांग मंडल, बबलू मंडल, असीम दत्ता, रोथीन सरकार, उत्तम मंडल, आदि लोग शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments