Hot Posts

6/recent/ticker-posts

संदीप कौशल ने थामा राष्ट्रीय जनता दल का दामन, राजद ने संदीप को जिला उपाध्यक्ष किया मनोनीत



धनबाद: कोला कुसमा, बसंत विहार नंदगांव अपार्टमेंट स्थित राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव की अध्यक्षता में सदस्यता ग्रहण अभियान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से भाकपा माले के संदीप कौशल ने अपने सैकड़ो  समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण किए।सदस्यता ग्रहण किए सदस्यों को जिला कार्यालय में राजद पदाधिकारियों ने माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया गया। जिसमें राजद जिला अध्यक्ष ने सर्वसम्मति संदीप कौशल को जिला का   उपाध्यक्ष मनोनीत किया। इस मौके पर  जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव ने कहा आशा और पूर्ण विश्वास है कि एवं कर्मठ एवं युवा  नेता संदीप कौशल एवं आज  पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए सभी सदस्य राष्ट्रीय जनता दल को मजबूती प्रदान करेंगे। संदीप कौशल ने कहा कि जिलाध्यक्ष तारकेश्वर यादव के नेतृत्व में उन्हें सही मार्गदर्शन मिलेगा और वे राजद पार्टी को जिला में सशक्त बनाने में  अपना सर्वोत्तम प्रयास कर संगठन का विस्तार करेंगे।  सदस्यता ग्रहण समारोह  में धनबाद जिला महानगर अध्यक्ष मुमताज कुरैशी, धनराज यादव, शुभम किशोर,  रणजीत सिंह, राजेश चक्रवर्ती, भागीरथ मंडल हरेंद्र सिंह, रितेश चौहान ऋषि चौहान, अजय कुमार, प्रतीक राउत, अंकित कुमार, संदीप चटर्जी, हरेंद्र कुमार,अभिषेक चौहान, कृष्ण कुमार, मोहम्मद समीर,मोहम्मद आलम, आबिद खान, हरेंद्र यादव, राजू यादव, समर कुमार,अशोक चक्रवर्ती, सौरभ महतो, कारू यादव इत्यादि थे।

Post a Comment

0 Comments