Dhanbad। आज धनबाद प्रखंड के पेटिया पंचायत अंतर्गत जटूडीह बस्ती में तालाब का शिलान्यास धनबाद विधायक राज सिन्हा ने नारियल फोड़ कर किया ग्रामीणों द्वारा विधायक को माला पहनाकर गर्मजोशी क़े साथ स्वागत किया गया मौके पर पेटियां पंचायत के मुखिया आनंद गोराई, दुबराजडीह पंचायत के मुखिया रमेश सिंह, विकाश मिश्रा, रवि सिन्हा, बालमुकुंद राम, पूर्व मुखिया छोटू दास, गुड्डू वर्मा, विनोद सिंह, प्रदीप पासवान, अनील सिंह, राहुल सिंह, मटुकधारी चौधरी, ग्रामीणों में सुरेश गोप, रंजीत गोप ,महेश गोप,राजेश गोप, बिल्लू गोप , शेखर गोप, संजीत गोप सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
[
0 Comments