Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्काउट के जन्मदाता बेडेन पावेल का जन्म दिवस बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड ने मनाया


धनबाद। स्काउट के जन्मदाता वेडन पावेल का जन्म दिवस बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड के मुख्य कार्यालय धनबाद, झारखंड में मनाया गया। बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड के सचिव पप्पू पंडित नु कहा कि बेडेन पावेल का जन्म 22 फरवरी1857 को लंदन (इंग्लैंड) में हुआ था । बेडेन पावेल ब्रिटिश सेवा अधिकारी के साथ बॉयज स्काउट के संस्थापक रहे। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इन्होंने स्काउट की स्थापना कर बिना हथियार के लड़ाई हम कैसे लड़े और हम एकजुट होकर आगे कैसे बढ़े इस चिंतन को स्काउट के जरिए इन्होंने प्रस्तुत किया। 1907 ईस्वी में ब्राउनसी दीप पर पहले बॉयज स्काउट शिविर स्थापित किया। जिसके कारण 1908 में बॉयज स्काउट की स्थापना हुआ। ब्रिटेन पावेल की पुस्तक स्काउटिंग फॉर बॉयज दुनिया भर लाखों करोड़ों लड़कों के लिए मार्ग दिखाने का कार्य किया। 

1910 में गर्ल गाइड की स्थापना भी किया गया। मुख्य प्रशिक्षक रिकी कुमार साव ने वेडिंग पावेल को मानव नहीं महा मानव से भी ऊपर यदि कोई चीज हो तो उनकी उपाधि उन्होंने दिया। उनके देखरेख में भारत ही नहीं पूरे विश्व के लोगों ने स्काउट को समझकर उसे राह पर चलने का रास्ता चुना। यदि अनुशासन कही देखना हो तो स्काउट में आकर शामिल होना चाहिए।

उपस्थित सदस्यों में जिला संगठन आयुक्त शैलेश रंजन, प्रबंधक मिथलेश कुमार, अंकेक्षक सुनील सिंन्हा, गाइड शिक्षिका रोशनी प्रवीण, कुंदन शर्मा आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments