धनबाद। संत निरंकारी मिशन द्वारा *"प्रोजेक्ट अमृत"* का तृतीय चरण के अंतर्गत *स्वच्छ जल स्वच्छ मन'* परियोजना के तहत कतरी नदी लिलोरी स्थान मंदिर प्रांगण कतरास धनबाद में झारखंड के जोनल प्रभारी जी एस मित्तर जी की अगुवाई में विशाल *जलाशय स्वच्छता अभियान* चलाया गया, जिसमें धनबाद शाखा के लगभग 1000 स्वयं-सेवक भाई-बहनों ने भाग लिया।
संत निरंकारी मिशन ने 'बाबा हरदेव सिंह जी महाराज जी' की प्रेरणा दायक शिक्षाओं को आत्मसात् करते हुए वर्ष 2023 में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से पूरे देश में *प्रोजेक्ट अमृत* का शुभारम्भ किया था। जिसका उद्देश्य केवल जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं बल्कि 'जल संरक्षण' एवं 'जल ही जीवन है' को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना है। प्यार, सहनशीलता एवं मानवीय मूल्यों से युक्त मिशन के इस आध्यात्मिक अभियान से जुड़कर ही जनमानस को इससे प्रतिबद्धता से जुड़ा जा सकता है।नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं, झरनों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण को समर्पित इस महाभियान की सफलता को देखते हुए इस वर्ष दिनांक 23 फरवरी 2025 को 27 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के 1600 से ज्यादा केन्द्रों पर आयोजित किया गया।आज के दिन हमारे धनबाद में भी यह अभियान गत वर्ष की भांति कतरास के करती नदी, लिलोरी स्थान मंदिर प्रांगण में प्रातः 8.00 से 12.00 बजे तक चलाया गया, जिसमें मिशन के लगभग 1000 स्वयं-सेवक सेवादारों ने कतरी नदी जल घाट, सीढ़ियों एवं लिलोरी स्थान मंदिर प्रांगण के चारों ओर अपने घर आंगन की तरह बारिकी से साफ सफाई किये।
स्थानीय जोनल प्रभारी श्री जी. एस. मित्तर जी ने बताया कि हमारे *सतगुरु माता सुशिक्षा जी महाराज जी* अक्सर यही प्रेरणा देते हैं कि हम इस धरती को और भी अधिक सुंदर स्वरूप में छोड़ जाएं। यह अभियान इसी संकल्प का एक साकार स्वरूप है, जो समाज को जागरूकता, सेवा और समर्पण की दिशा में आगे बढ़ाने का कार्य करेगा।श्री मित्तर जी ने आगे बताया कि हमारा मिशन इसी तरह का समाज कल्याण कार्य - जैसे रेलवे स्टेशन, जलाशय एवं भिन्न-भिन्न स्थानों में सफाई अभियान चलाना, वृक्षारोपण करना, रक्तदान शिविर का आयोजन करना, स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से असहाय लोगों तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचना, इत्यादि अक्सर करते आ रहा है।
0 Comments