Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जोड़ाफाटक स्थित पाटलिपुत्र अस्पताल में सांसद और विधायक की गरिमामयी उपस्थिति में अत्याधुनिक कैथ लैब का शुभारम्भ किया गया


धनबाद। जोड़ाफाटक स्थित पाटलिपुत्र अस्पताल में अत्याधुनिक कैथ लैब का शुभारम्भ किया गया। अस्पताल के सभागार में पाटलिपुत्र अस्पताल के निर्देशक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया। डॉ निर्मल ड्रोलिया ने बताया कि यह अस्पताल मरीजो के बेहतर ईलाज के लिए लगातार कार्य कर रहा है तथा इसी क्रम में कैथ लैब की शुरूआत की गई है जिसमें हृदय रोग का ईलाज किया जायेगा। इस कैथ लैब मशीन में ब्रेन एंजियोग्राफी तथा मस्तिष्क से जुड़ी विभिन्न प्रकार की चिकित्सा की भी सुविधा होगी। इस कैथ लैब का उद्घाटन माननीय सांसद धनबाद  ढुल्लू महतो एवं विशिष्ठ अतिथि  विधायक धनबाद  राज सिन्हा  के द्वारा किया गया।

डॉ निखिल ड्रोलिया ने बताया कि फीलिप्स की एडवांस कैथ लैब की सुविधा होने से पाटलिपुत्र अस्पताल में लगभग सभी विभागों का ईलाज दिया जाने लगेगा। कैथ लैब के होने से हृदय रोग का इलाज जैसे एजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर इत्यादि किया जा रहा है और मरीज को अब शहर के सबसे पुराने अस्पताल में ईलाज मिल रहा है ओर अब मरीज को बाहर जा कर ईलाज कराने की जरूरत नहीं होगी जिससे मरीज के पैसों की भी बचत होगी।हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल ने बताया कि मरीज को हृदय रोग से जुड़े लक्षण जैसे छाती में भारीपन, दर्द के साथ पसीना आना इत्यादि को हल्के से नहीं लेकर तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।

मंचासिन डॉ सतिश चंद्रा ने कहा की जिस वक्त 1973 में इसकी स्थापना की गई थी वो इस पूरे क्षेत्र के लिए एक सराहणीय कदम था और डॉ निर्मल ड्रोलिया ने इस अस्पताल की उत्कृष्ट चिकित्सया सेवा को ना सिर्फ बढ़ाया बल्कि नित नए उपलब्धियों तथा डिपार्टमेंट जोड़ते चले गए। धन्यवाद ज्ञापन डॉ विदिशा ड्रोलिया ने दिया।




Post a Comment

0 Comments