Dhanbad। सेवा और समर्पण द्वार आज रणधीर वर्मा चौक हनुमान मंदिर के पास हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर 501 दीया जलाकर उत्सव मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर नीलम मिश्रा और मिल्टन पार्थ सारथी, राधा अग्रवाल थी। कार्यक्रम का मुख्य उपदेश एक संदेश देना था हिंदू नव वर्ष , चैती ।नवरात्र चैती छठ और रामनवमी के शुभ अवसर पर शुभ कामनाएं देने का।इस उत्सव में सभी को प्रसाद के तौर पर बुंदिया दिया गया। सेवा और समर्पण परिवार से विनीता झा शालिनी, सुरभि, पूजा, डॉक्टर अमृता, मनीषा सिंह, काजल झा, राधा अग्रवाल, मैम पूजा उपस्थित थे।
0 Comments