धनबाद। लोकनायक स्मारक समिति के तत्वाधान मे 18 मार्च (सन् 74 क्रांति दिवस) के 51 वीं वर्षगांठ पर जे०पी० चौंक धनबाद पर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। विदित हो कि आज के दिन ही पटना में भ्रष्टाचार तथा शिक्षा में अव्यवस्था के खिलाफ छात्रों व युवाओं की एक विशाल जूलूस निकाली गयी धी। जिसपर लाठीचार्ज तथा गोली बरसायी गयी। यही आंदोलन बाद में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के अगुवाई में पूरे देश मे फैला। जिसके फलस्वरूप सन् 1975 जून में आपका की घोषणा हुई। उपस्थित जे०पी० आंदोलनकारी व जनसाधारण ने उसी आंदोलन के तर्ज पर पुनः आंदोलन की जरूरत को महसूस किया। उपस्थित लोगों मे प्रोएन के ०अमबष्ट, लाल वर्मा, बिरेन्द्र ठाकुर, अरुण राय, अरबिंद सिन्हा, विजय झा, केबी सहाय ,रूपेश सिन्हा, जयकिशन, राजीव रंजन गोगो, संजय तिवारी, बिंदेश्वरी प्रसाद आदि।
।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments