धनबाद। घड़बड़ गोराई टोला हरि मंदिर में झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की एक बैठक श्यामल मुखर्जी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी महिलाओं ने कहा कि झारखंड के सभी गांव में महिलाएं आपस में बोलचाल पूजा पाठ आदि विवाह बांग्ला में करती है दुख की बात है सभी भाषा की स्कूल में पढ़ाई होती है और जो भाषा झारखंड में ज्यादा प्रचलित है पर बांग्ला भाषा की पढ़ाई नहीं होती है। घड़बड़ की सभी स्कूलों में करीब 400 छात्र छात्राएं हैं जो सभी बांग्ला भाषी हैं लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण यहां अगल-बगल की सभी गांव में बांग्ला भाषी है इसलिए हम लोग समिति के माध्यम से सरकार से यह मांग करते हैं बांग्ला भाषा की पढ़ाई को चालू किया जाए अन्यथा समिति के संस्थापक बेगू ठाकुर के नेतृत्व में जोरदार आंदोलन किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से सोनाली गोराई रिया गोराई पूजा गोराई बिना धीवर आरती धीवर चाईना गोराई दीपाली गोराई वर्षा गोराई मारुति गोराई पूर्णिमा गोराई रेखा गोरी लक्ष्मी गोराई शोभा गोराई गीत गोराई अन्ना गोराई और काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments