Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सामान्य कचरे के साथ बायोमेडिकल अपशिष्ट की निकासी करना गंभीर विषय - उपायुक्त


धनबाद। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को पीसी एंड पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।इस दौरान उपायुक्त ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच), सदर अस्पताल तथा निजी अस्पतालों के बायोमेडिकल अपशिष्ट की निकासी पर चर्चा की।उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन को ऐसी शिकायत मिली है कि बायोमेडिकल अपशिष्ट का नगर निगम के कचरा के साथ निकास किया जाता है। यह अति गंभीर विषय है। जबकि संबंधित एजेंसी को वैज्ञानिक तरीके से अपने प्लांट में इसका निपटारा करना चाहिए। उन्होंने सिविल सर्जन को इसकी जांच करके शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने विगत दिनों विभिन्न अल्ट्रासाउंड सेंटर पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की। जांच दल को हर कार्रवाई की वीडियोग्राफी करने, अल्ट्रासाउंड सेंटरों में औचक जांच करने, जिला सलाहकार समिति को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के संबंध में जागरूकता लाने के लिए कार्यशाला का आयोजन करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त ने अल्ट्रासाउंड सेंटरों के रिन्यूअल तथा नए सेंटरों के रजिस्ट्रेशन के लिए प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने सदस्यों को सेंटर का भौतिक सत्यापन करने, बिल्डिंग नक्शे की जांच करने, अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित अन्य बिंदुओं की जांच करने का निर्देश दिया।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, कार्यपालक दंडाधिकारी  रविन्द्र नाथ ठाकुर, डॉ विकास राणा, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ शम्स तबरेज खान, डॉ गायत्री सिंह, डॉ नितु सहाय, डॉ राकेश इंदर सिंह, श्रीमती निता सिन्हा, डीपीआरओ श्री सुनिल कुमार सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


#Team PRD Dhanbad

Post a Comment

0 Comments