Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट के दिव्यांग बच्चों के विशेष स्कूल 'पहला कदम' में ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


धनबाद।"नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित, जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों के विशेष स्कूल 'पहला कदम' में  ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि धनबाद के पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सोहराब खान, दिलीप सिहं उपस्थित हुए।सोहराब खान ने कहा ईद का पर्व खुशियाँ बाँटने का अवसर होता है, और इसी भावना के साथ ‘पहला कदम’ स्कूल में हर साल दिव्यांग बच्चों के साथ इस पर्व को मनाने के लिए आते हैं।पिछले कितने वर्षों से वे ईद के दिन इस विशेष स्कूल में आकर बच्चों के साथ ईद मनाने खुशियाँ साझा करने आते है। संस्था की सचिव, अनीता अग्रवाल, ने कहा कि जिस प्रकार हम सभी मिलकर दिवाली, होली और दुर्गा पूजा जैसे त्योहार मनाते हैं, उसी तरह हम ईद भी मिलकर मनाते है । चाहे कोई हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो या ईसाई – सभी को एकजुट होकर त्योहारों की खुशी साझा करनी चाहिए।यह संदेश सामाजिक सद्भावना और एकता को बढ़ावा देता है। ईद के अवसर पर एच आई के बच्चों ने साइन लैंग्वेज में ईद की मुबारकबाद दिया। बच्चों ने ईद के अवसर पर नित्य प्रस्तुत किया और बच्चों ने और बच्चों ने पूरी सब्जी सेवइयां मिठाई खाकर भरपूर आनंद उठाया।


Post a Comment

0 Comments