Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पहला कदम में विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस मनाया गया


धनबाद। नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम मे आज 21  मार्च विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस  मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों एवम शिक्षको द्वारा एक जागरूकता रैली निकालि गई जिसका उद्देश्य डाउन सिंड्रोम के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज  मे समा वेशिता को प्रोत्साहित करना है। आमतौर पर डाउन सिंड्रोम से जुड़े मिथक को तोड़ने इसके लक्षणों और देखभाल के तरीको के बारे मे जानकारी दी गई। सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकार के जागरूकता रैली समाज के लोगो को यह समझने  मदद  करती है की डाउन सिंड्रोम से ग्रसित लोग भी समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है और वे भी अपनी क्षमता के अनुसार योगदान कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकते है। आज के विशेष दिन bccl  की दीक्षा महिला मण्डल द्वारा पहला कदम स्कूल के तीन बच्चों को ट्राई साइकिल प्रदान की गई जो इन दिव्यांग बच्चों को आवागमन के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगी। इस अवसर पर धनबाद   सांसद श्री ढुल्लू महतो जी तथा मिल्टन  पार्थ सारथी जी  उपस्थित थे। पूरे पहला कदम परिवार ने बच्चों की सहायता हेतु  कोटि कोटि आभार प्रकट किया। 




Post a Comment

0 Comments