धनबाद। उत्सव भवन, कला भवन परिसर, धनबाद में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रव्यापी अभियान “Sardar@150 Unity March” के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता धनबाद लोकसभा के माननीय सांसद श ढुलूमहतो जी ने की। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी, धनबाद श्री रवि कु मार मिश्रा, तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के
विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. मुकुं द रविदास, घनश्याम ग्रोवर, बलदेव महतो, अभिषेक सिन्हा, दलजीत सिंह, नितिन भट्ट आदि रूप सेउपस्थित रहे। अभियान का उद्देश्य सांसद महोदय नेबताया कि “Sardar@150 Unity March” का उद्देश्य युवाओ में राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति गर्वऔर सक्रिय भागीदारी की भावना को सुदृढ़ करना है। यह पहल पूरे देश में मेरा युवा भारत (MY Bharat) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वावधान में संचालित की
जा रही है।धनबाद में आगामी कार्यक्रम
धनबाद जिलेमेंइस अभियान के अंतर्गत दो प्रमुख जिला स्तरीय पदयात्राएँ आयोजित की जाएँगी।
1. पहली पदयात्रा 8 नवंबर 2025 को विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय सेरणधीर वर्मा चौक तकआयोजित होगी।
2. दूसरी पदयात्रा 21 नवंबर 2025 को चिरकुं डा मेंस्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल सेबीएसके कॉलेज के समीप तक निकाली जाएगी।
इन पदयात्राओ में विद्यालयों, महाविद्यालयों, युवा संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओ तथा नागरिकों की व्यापक सहभागिता
सुनिश्चित की जाएगी। पदयात्राओ से पूर्व धनबाद जिलेके विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में जागरूकताअभियान एवंसंवाद सत्र, क्विज, “गर्वसेस्वदेशी” अभियान, नशामुक्त भारत संकल्प कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान एवं आदि कार्यक्रम संचालित किए जाएं गे। यह समस्त गतिविधियाँयुवाओ ं को समाज निर्माण मेंसक्रिय भागीदारी हेतु
प्रेरित करेंगी। राष्ट्रीय पदयात्रा — गुजरात
जिला स्तर के कार्यक्रमों के उपरांत 26 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक करमसद सेस्टैच्यूऑफ यूनिटी (के वड़िया)
तक लगभग 150 किलोमीटर की राष्ट्रीय पदयात्रा आयोजित की जाएगी, जिसमेंदेशभर सेचयनित युवा सम्मिलित
होंगे। यह यात्रा सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान एवं भारत की सांस्कृतिक एकता को समर्पित होगी। अंतिम संदेश“Sardar@150 Unity March” के वल एक पदयात्रा नहीं बल्कि एक भारत - श्रेष्ठ भारत के संकल्प को साकार करनेकी जन-भागीदारी आधारित पहल है। हम धनबाद के सभी युवाओ ं, स्वयंसेवी संगठनों, शिक्षण संस्थानों एवं
समाज के हर वर्गसेबढ़-चढ़कर सहभागिता की अपील करतेहैं।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments