Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिंबायोसिस किड्स स्कूल में दीपावली, काली पूजा और छठ महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

 








धनबाद। सिंबायोसिस किड्स स्कूल में आज दीपावली, काली पूजा और छठ महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक  आशीष मंडल की विशेष उपस्थिति रही।समारोह की शुरुआत एक प्रेरणादायक भाषण और कविता से हुई, जिसमें विद्यालय की शिक्षिका रोमा प्रसाद ने दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व के आध्यात्मिक और सामाजिक महत्व को बेहद सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।छात्रों ने पर्यावरण के अनुकूल तरीके से दिवाली मनाने का संदेश देते हुए कहा कि “पटाखों से परहेज़ करें और प्रेम व साझेदारी के माध्यम से खुशियाँ बाँटें।” बच्चों द्वारा प्रस्तुत एक जीवंत नाटक ने इन मूल्यों को प्रभावशाली रूप से दर्शाया।कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों ने भगवान राम, देवी सीता और लक्ष्मण की वेशभूषा धारण की और अयोध्या वापसी की भावना को सजीव कर दिया। अन्य छात्रों ने उनका स्वागत करते हुए भक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिससे पूरा विद्यालय भक्ति और उल्लास के माहौल से गूंज उठा।छठ पूजा के अवसर पर बच्चों ने एक आकर्षक सांस्कृतिक झांकी भी निकाली, जिसमें उन्होंने खरना की तैयारी, छठ डाला सजाना और अर्घ्य अर्पण जैसे पारंपरिक दृश्यों का अभिनय किया। यह प्रस्तुति स्कूल की शिक्षिकाओं शालिनी और सायमा के निर्देशन में तैयार की गई थी।विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीना मंडल ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, “ऐसे आयोजन न केवल बच्चों में भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान जगाते हैं, बल्कि उन्हें एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश भी देते हैं।”उन्होंने सभी को सुरक्षित और आनंदमय दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व की शुभकामनाएँ दीं।पूरे कार्यक्रम ने बच्चों और अभिभावकों को एक साथ प्रकाश, प्रेम और आनंद फैलाने की सच्ची भावना से भर दिया।मौके पर मौजूद रहे सुनीता, इंदु, रोशनी, अनंता मरांडी, रीता, दीपिका मौसमी सरकार ,मौसमी मंडल, पूजा कुमारी, सोनाली मंडल, आरती साह, संतोष सर,ईसा, तापस, मिथुन, उत्तम और छात्र-छात्राएं।

Post a Comment

0 Comments