Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्राइवेट प्ले स्कूल के तर्ज पर बने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का DC ने किया उद्घाटन, जिले के कई और आंगनबाड़ी केंद्र का भी होगा जल्द कायाकल्प


Anchor --- धनबाद के भिस्ती पाड़ा में प्राइवेट प्ले स्कूल के तर्ज पर बनाये गए मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का आज धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा ने फीता काटकर उद्घाटन किया.इस दौरान उपायुक्त ने बच्चों को उपलब्ध कराए संसाधनों की जानकारी ली. बच्चों की उपस्थिति को भी चेक किया. उपायुक्त ने बताया कि टेरी यानी द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टिचयूट ने जिस प्रकार से निप्पान लाइफ इण्डिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के साथ मिलकर आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के तौर पर डेवलप किया है यह काफ़ी सरहानीय है. इसके बाद से यह देखा गया है कि केंद्र में बच्चों कि उपस्थिति बढ़ रही है.अभिभावक भी लगातार बच्चों को केंद्र में पढ़ने के लिए भेजनें में रूचि दिखा रहे है और अब जिला प्रशासन का यही प्रयास है कि जिले के और भी जो आंगनबाड़ी केंद्र हैं उन्हें भी आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रयास होगा और इसके लिए समाज कल्याण विभाग को लिस्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि इस मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने की सारी व्यवस्थाएं होने के साथ - साथ उनके खेल के लिए भी कई संसाधन जुटाये गए हैं.आंगनबाड़ी केंद्र में प्राइवेट प्ले स्कूल की भांति वॉल पेंटिंग की गई है जिसमे बच्चे खेल खेल में ही बुनियादी शिक्षा को ग्रहण कर पाएंगे।



Post a Comment

0 Comments