Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धनबाद क्लब में जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन ( JITO) महिला विंग ने होली मिलन का कार्यक्रम बहुत ही उल्लास के साथ मनाया

 


Dhanbad। आज धनबाद क्लब में जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन ( JITO) महिला विंग द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम बहुत ही उल्लास के साथ  संपन्न हो गया ।इस कार्यक्रम में 30 महिलाओं ने भाग लिया। आगे के  कार्यक्रमों पर चर्चा हुई ।8 मार्च महिला दिवस पर जीतो की महिलाओं का फैक्ट्री देखने का कार्यक्रम है ।यह विश्व स्तरीय जैन महिलाओं का ट्रेड संगठन है , महिलाओं का व्यापार, कला, आदि क्षेत्र में भागीदारी बढ़े ताकि  वो आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो सके और देश के बढ़ती इकॉनमी में अपना सहयोग कर सके ।इस कार्यक्रम में मीना जैन, इशू जैन, तनु जैन,प्रीति जैन, राखी जैन, वंदना जैन,कामना जैन, रिद्धि जैन, बबीता जैन,ज्योति जैन, स्वेता जैन, अंशी जैन आदि ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments