Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चरणप्रीत सिंह ने एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक में 100वीं बार रक्तदान किया


धनबाद : समाजसेवा के प्रति अपनी अटूट निष्ठा को दर्शाते हुए चरणप्रीत सिंह ने एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक में 100वीं बार रक्तदान कर एक प्रेरणादायक उपलब्धि हासिल की। उनके इस सेवा भाव की शुरुआत 16 वर्ष की उम्र में हुई थी, जब उनकी माता ने उन्हें रक्तदान करने की प्रेरणा दी।अपने व्यक्तिगत रक्तदान के अलावा, चरणप्रीत सिंह प्रतिदिन 2-3 जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की व्यवस्था करते हैं, जिससे अनगिनत जीवन बचाए गए हैं। उनके अथक प्रयासों ने समाज में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाया है।

रक्तदान के अलावा, चरणप्रीत सिंह विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं। वे यूनियन क्लब धनबाद के सचिव, रोटरी क्लब धनबाद के बोर्ड सदस्य, और मतकुरिया गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य हैं। उनके समाजसेवा के प्रति समर्पण ने कई लोगों को प्रेरित किया है।रक्तदान के बाद, ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर बी.के. पांडेय और ब्लड बैंक के टीम  ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और मोमेंटो भेंट किया। साथ ही, समाजसेवी अंकित राजगढ़िया और रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष ravi Shekhar ने उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित किया और उनके समाज सेवा में योगदान के लिए केक काटकर उत्सव मनाया साथ मे vikky सिंह मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments