Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डीजे बजाने पर प्रतिबंध, रात 10:00 के बाद नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर, निर्देश का उल्लंघन होने पर चलेगा अवमानना वाद,हर गतिविधि की सूचना कंट्रोल रूम और पुलिस मुख्यालय को देने का निर्देश


धनबाद। रामनवमी को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा दिए गए निर्देशों के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन तथा उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर ने शनिवार को सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रामनवमी के दौरान शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रामनवमी के दौरान किसी भी अखाड़ा दल को डीजे बजाने की अनुमति नहीं है। हालांकि लाउडस्पीकर पर मध्यम ध्वनि से धार्मिक गीत बजाने पर रोक नहीं है।वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को दिन के 12 बजे तक प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचने, क्विक रिस्पांस टीम तथा फोर्स मूवमेंट प्लान तैयार रखने का निर्देश दिया।साथ ही जुलूस लौटने के क्रम में जुलूस में शामिल अंतिम व्यक्ति के अपने घर पहुंचने तक सतर्क रहने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को प्रखंड और अंचल में कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया।उन्होंने सभी अखाड़ा दल के अध्यक्ष एवं सचिव को डीजे बजाने को लेकर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से अवगत कराने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि आदेश का उल्लंघन होने पर संबंधित अखाड़ा दल के अध्यक्ष व सचिव के विरुद्ध अवमानना वाद चलाया जाएगा।

साथ ही रात्रि 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर नहीं बजाने का भी निर्देश दिया।

वहीं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा ने मोटरसाइकिल जुलूस और लहरिया कट से मोटरसाइकिल चलाने वालों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया। जबकि सिटी एसपी श्री अजीत कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट को सतर्क रहकर अपने कर्तव्य का पालन करने का निर्देश दिया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, डीएसपी श्री शंकर कामती, डीएसपी श्री धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी श्री अरविंद कुमार सिंह, डीएसपी सीसीआर श्री सुमित कुमार मौजूद थे।


#Team PRD Dhanbad

Post a Comment

0 Comments