Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जे पी ग्रुप ऑफ इंटीट्यूशन में स्वर्गीय जोशना मंडल के आठवीं पुण्यतिथि पर सैकड़ो लोगों के बीच साड़ी, धोती एवं बच्चों को चॉकलेट पेंसिल वितरण किया गया

 





धनबाद। बाईपास बलियापुर रोड कोलाकुसमा  मंझलाडीह सरायढेला स्थित  जे पी ग्रुप ऑफ इंटीट्यूशन में स्वर्गीय जोशना मंडल के आठवीं पुण्यतिथि पर सैकड़ो की संख्या में लोगों के बीच साड़ी धोती एवं बच्चों को कॉफी चॉकलेट पेंसिल इत्यादि वितरण किया गया। मौके पर बेंगू ठाकुर ने कहा कि धनबाद में बड़े-बड़े बिजनेसमैन है लेकिन  जेपी ग्रुप जैसा बड़ा दिल किसी का नहीं है जो व्यवसाय के सथ-साथ क्षेत्र के वंचित, गरीब और छात्रों के लिए  हमेशा तत्पर रहते हैं इनसे और लोगों को भी प्रेरणा लेना चाहिए।मैनेजिंग डायरेक्टर नित्यानंद मंडल ने कहा की हर बेटों को अपने मां-बाप के लिए कुछ अच्छा कार्य करना चाहिए जिससे उनका नाम हमेशा अमर रहे। इसलिए मां की पुण्यतिथि पर हमने गरीब महिलाओं के लिए साड़ी और बुजुर्गों के लिए धोती का वितरण किया और उन्हें भोजन भी। छात्रों के बीच कॉपी पेसिल बांटा। इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप मंडल  के साथ अन्य गण मान्य अतिथि मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments