Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अल्प मानदेय कर्मियों को भी मिले आयुष्मान और आवास योजना का लाभ: डिम्पल चौबे

 


धनबाद। धनबाद झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा महिला धनबाद जिला अध्यक्ष डिंपल चौबे ने सरकार से मांग किया है कि अल्प मानदेय में काम कर रहे कर्मचारियों की जीवन स्तर नर्क से भी बत्तर जीने को विवश है चाहे पारा शिक्षक हो, आंगनबाड़ी सेविका, पोषण सखी, संविदा में कार्यरत कर्मी, अनुबंध कर्मचारी इस महंगाई में घर खर्च अपनी दवाई बेटी की विदाई अल्प मानदेय में संभव नहीं हो सकता या तो गठबंधन की सरकार इन्हें समान काम का सामान वेतन उपलब्ध कराए अन्यथा यथा शीघ्र इन्हें आयुष्मान और आवास योजना से जोड़ा जाए ।विगत बीस बाईस वर्षों से ये अपनी सेवा अल्प मानदेय में झारखंड को दे रहे है सरकार को इन कर्मियों के प्रति उचित ओर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

Post a Comment

0 Comments