Dhanbad। गवर्नमेंट डीएवी स्कूल झरिया सत्यनारायण मंदिर के पास और झरिया अकादमी स्कूल आमलापाडा में अनु दीदी के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत नाट्य मंचन किया गया जिसमें संस्था के माधव झा ने कहा मादक पदार्थों के सेवन से बचें और इंटरनेट डेस्क पर कम समय व्यतीत कर अपने भविष्य पर ध्यान देना चाहिए, जिससे कैंसर किडनी फेलियर हार्ट सर्जरी जैसे गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने से बच सकते हैं। मानसिक तनाव के चलते देश के युवा और व्यसन नशे के गिरफ्त में जाकर आत्महत्या करने को मजबुर हो रहे हैं। पूरा परिवार बिखर रहा है घरेलू हिंसा हो रही है नशा करता है, जिंदगी खराब मेहनत का पैसा और स्वास्थ्य दोनों बर्बाद हो रहा है इस कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया कि कैसे मेडिटेशन राजयोग करके नशे के गिरफ्त से बाहर निकल सकते हैं मानसिक तनाव से बाहर आ सकते हैं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में माधव झा रवि गुप्ता उमेश सिंह नीमी बहन काकोली बहन उमा बहन नीरज राय लझमण मिश्रा झरिया और धनबाद सेंटर से अन्य बीके भाई बहनों ने सहयोग किया दोनों स्कूलों के प्रिंसिपल और शिक्षक शिक्षिकाओं सहित अन्य विधार्थीगण उपस्थित थे सभी ने नशा मुक्त भारत नशा मुक्त धनबाद नशा मुक्त झरिया नशा मुक्त स्कूल नशा मुक्त हरेक संस्थान नशा मुक्त समाज नशा मुक्त घर का शपथ लिया। वंदे मातरम भारत माता कि जय का नारा लगाया गया।
0 Comments