धनबाद। मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा और धनबाद शक्ति शाखा के संयुक्त तत्वाधान में बी ल न पब्लिक स्कूल पथराकुल्ही के बच्चों के बीच बेरा मैदान में विभिन्न तरह के खेल जैसे दौड़,बोरा दौड़, चम्मच गोली दौड़, कब्बड्डी, लांग जंप, हाई जंप, आदि खेलो की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें लगभग 500 बच्चों ने हिस्सा लिया ।साथ ही बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय अंगदान था जिसमें लगभग 1200 बच्चों ने हिस्सा लिया ।
मौके पर रांची की सदस्या विनीता सिंघानिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, नीरज अग्रवाल प्रांतीय संयोजक खेल कूद , आशीष सिंघल प्रांतीय संयोजक जीव दया एवं अंगदान , शाखा के पूर्व अध्यक्ष पवन सोनी, सुशील सांवरिया, विनय रिटोलिया, सुभाष लिख्मानीय , बी ल न स्कूल के प्राचार्य , सभी शिक्षक मौजूद थे । पाटलिपुत्र हॉस्पिटल जोड़ाफाटक के द्वारा निःशुल्क एम्बुलेंस एवं चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में धनबाद शाखा के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल , सचिव दीपक साह, उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, संजय सरावगी, सह सचिव रोहित सरावगी,कोषाध्यक्ष कमलेश केजरीवाल , शक्ति शाखा अध्यक्ष मेघा शर्मा ,सचिव ईशा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रीति नारनौली तथा दोनों शाखाओं के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा ।
0 Comments