Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ का प्रतिनिधिमण्डल प्रभात सुरोलिया के नेतृत्व मे नगर आयुक्त से मिलकर शहर की प्रमुख नागरिक समस्याओं की समाधान की मांग किया


धनबाद। आज धनबाद जिला कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ का प्रतिनिधिमण्डल प्रभात सुरोलिया के नेतृत्व मे नगर आयुक्त से मिला और धनबाद शहर की प्रमुख नागरिक समस्याओं के समाधान की विभिन्न मांग रखी एवं अन्य सुझाव दिए जो निम्नलिखित है:-

1. वार्ड संख्या 33 में पेयजल का संकट दूर करने की मांग

2. बैंक मोड़ स्थित नगर निगम मॉल के बाहर फूड कार्ट व्यवसायियों के लिए स्थान की व्यवस्था:

नगर निगम मॉल, बैंक मोड़ के बाहर वर्षों से व्यवसाय कर रहे फूड कार्ट व्यवसायी वर्तमान में संकट में हैं। निवेदन है कि उन्हें मॉल के समक्ष खुले प्रांगण में स्थान उपलब्ध कराया जाए तथा उनसे उचित किराया लेकर उन्हें पुनः व्यवस्थित किया जाए।

 3. जलापूर्ति पाइप लाइनों से हो रहा पानी का लिकेज:-

एक ओर जहां शहर जल संकट से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर पाइप लाइनों से हो रहे रिसाव के कारण हजारों गैलन पानी प्रतिदिन व्यर्थ बह रहा है। अतः अनुरोध है कि इन लीक पाइपों की मरम्मत शीघ्र करवाई जाए।

4. शहर में घूमते मवेशी (गाय एवं बैल):

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवारा गाय और बैल खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे आमजन को चोट लगने जैसी घटनाएँ सामने आ रही हैं। कृपया इनके निराकरण हेतु शीघ्र प्रभावी कदम उठाए जाएँ।

5. मानसून से पहले मच्छर और कीट नियंत्रण:

मानसून आने को है और शहर में मच्छरों एवं अन्य कीटों की संख्या बढ़ रही है। निवेदन है कि नियमित फॉगिंग की व्यवस्था सम्पूर्ण शहर में सुनिश्चित कराई जाए।

6. नालियों की सफाई:

वर्षा ऋतु में जलजमाव एवं संक्रमण से बचने हेतु शहर की सभी प्रमुख व उपनगरीय नालियों की तत्काल सफाई कराना आवश्यक है।

7. धनबाद के बाजार क्षेत्रों में पार्किंग स्थलों पर अवैध अतिक्रमण:

शहर के अधिकांश बाजारों में पार्किंग स्थलों पर अस्थायी दुकानों और अन्य अतिक्रमणों ने पूरी व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कृपया अवैध अतिक्रमण हटाकर पार्किंग की मूल व्यवस्था बहाल कराई जाए।

प्रतिनिधिमण्डल मे संजय जायसवाल, गौरव गर्ग, मनमित सिंह, विशाल मित्तल आदि शामिल थे




Post a Comment

0 Comments