धनबाद। धनबाद एनजीओ संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज मिशन हैप्पी धनबाद एक अभियान के मुख्य कार्यालय, वासेपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अभियान के अध्यक्ष एजाज अली ने की, जबकि संचालन मगधेश कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से संयोजक सत्यजीत (सोनू) उपस्थित रहे।बैठक का प्रमुख उद्देश्य सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने को लेकर विचार-विमर्श करना था। बैठक में उपस्थित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड की पारदर्शिता और नियंत्रण को लेकर गहन मंथन किया।
विचार-विमर्श के दौरान यह बात सामने आई कि पिछले तीन वित्तीय वर्षों में कंपनियों की शुद्ध आय में वृद्धि के बावजूद CSR फंड में गिरावट देखी गई है। इसके अलावा, यह भी पाया गया कि अधिकतर फंड केवल कुछ चुनिंदा सरकारी या तीन-चार संगठनों को ही प्राप्त होता है। इस पर चिंता जताते हुए स्थानीय संस्थाओं ने सवाल उठाया कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है।
बैठक में यह भी कहा गया कि चाहे बीसीसीएल हो, सीसीएल, ईसीएल, सेल, भेल या एनटीपीसी, सभी पीएसयू कंपनियों का CSR कार्यक्षेत्र केवल 25 किलोमीटर के दायरे तक सीमित होता है, फिर भी दूर-दराज के लोग प्रपोजल डालकर लाभ ले जाते हैं, जो स्थानीय संस्थाओं के हितों के खिलाफ है।इन्हीं मुद्दों पर निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए स्थानीय संगठनों ने एकमत होकर कमर कसने का संकल्प लिया और संगठन की कमेटी का पुनर्गठन भी किया गया। नई कार्यकारिणी निम्नानुसार घोषित की गई:
🔹 *संरक्षक:* मनोज कुमार सिंह
🔹 *अध्यक्ष:* सुदर्शन साव
🔹 *उपाध्यक्ष:* सरस्वती देवी, कविता मिश्रा, पिंकी गुप्ता
🔹 *महासचिव:* पप्पू पंडित
🔹 *सचिव:* बिंदेश्वर बाउरी,
सह सचिव: मोहम्मद एनामुल हक,
सह सचिव: लक्ष्मण चौहान
🔹 *कोषाध्यक्ष:* डॉ. विपिन कुमार राय
🔹 *सह कोषाध्यक्ष:* प्रेम कुमार
🔹 *मीडिया प्रभारी:* प्रशांत कुमार
🔹 *कार्यक्रम प्रभारी:* सत्यजीत (सोनू)
🔹 *प्रखंड संयोजक (बाघमारा):* अशरफ आलम
🔹 *प्रखंड संयोजक (निरसा):* दीपेश कुमार सिंह
🔹 *महिला प्रकोष्ठ संयोजक:* भारती दुबे
🔹 *शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक:* कुमार प्रशांत
🔹 *स्वास्थ्य प्रकोष्ठ संयोजक:* मगधेश कुमार
♦️ *सह संयोजक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ संयोजक* श्यामल कुमार मुखर्जी
🔹 *समाज कल्याण प्रकोष्ठ संयोजक:* कविता स्वर्णकार
🔹 *स्वच्छता एवं प्रदर्शनी प्रकोष्ठ संयोजक:* गणेश शर्मा
🔹 *पर्यावरण प्रकोष्ठ संयोजक:* बाबू भट्टाचार्य
बैठक में सभी सदस्यों ने आगामी योजनाओं और स्थानीय संगठनों के हितों की रक्षा हेतु सामूहिक रूप से कार्य करने का संकल्प लिया।
0 Comments