Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मारवाड़ी युवा मंच धनबाद उदय शाखा के रक्तदान शिविर में 36 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया

 



धनबाद। मारवाड़ी युवा मंच धनबाद उदय शाखा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर आज  बैंक मोड़ स्थित चेम्बर ऑफ कॉमर्स कार्यालय (प्रथम मंजिल, न्यू मार्केट) में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक हुआ, जिसमें कुल 36 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।इस पुनीत कार्य में शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रक्तदान शिविर में विशेष अतिथि के रूप में प्रभात सुरोलिया (अध्यक्ष, धनबाद जिला कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ), प्रमोद गोयल (अध्यक्ष, बैंक मोड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स), संदीप मुखर्जी (कोषाध्यक्ष, बैंक मोड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स) मनोज यादव सचिव झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी एवं समाजसेवी गोपाल भट्टाचार्य  और सुनील चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

शिविर का सफल संचालन शाखा अध्यक्ष गीतांशु मित्तल के नेतृत्व में हुआ। शाखा सचिव रौनक सुरोलिया और कोषाध्यक्ष विशाल वर्मा ने पूरे आयोजन को व्यवस्थित एवं प्रभावशाली ढंग से संपन्न कराया।इस रक्तदान शिविर में एस.एन.एम.एम.सी.एच अस्पताल, धनबाद की ब्लड डिपार्टमेंट टीम का विशेष सहयोग रहा, जिनकी समन्वय भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।उपविभागीय पदाधिकारी (SDO), जे बी वी एन एल, नयाबाज़ार के कारण कार्यक्रम के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनी रही, जिससे शिविर सुचारु रूप से संचालित हो सका।



Post a Comment

0 Comments